स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने GD कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कांस्टेबल के कुल 24,396 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें पुरुष के 21,579 और महिला कांस्टेबल के लिए 2,626 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
इस बार GD कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पहले से हटकर होने जा रही है। पहले पेपर जहां डेढ़ घंटे का होता था, अब वो पेपर सिर्फ एक घंटे का होगा। बता दें कि अब पेपर में 100 की बजाय 80 सवाल ही पूछे जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें नेगेटिव मार्किंग पहले की तरह ही होगी, लेकिन पहले जहां गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटता था वहीं अब आधा अंक कटेगा।
वैकेंसी डिटेल
BSF में 10497, CISF में 100, CRPF में 8911, SSB में 1284, ITBP में 1613, AR में 1697 और SSF में 103 वैकेंसी है। CRPF और NIA में कोई वैकेंसी नहीं है।
SSC GD Constable Notification 2022
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की डेट- 27 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट- 30 नवंबर 2022
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम डेट- 1 दिसंबर 2022
चालान जनरेट करने की अंतिम डेट- 30 नवंबर 2022
चालान के जरिए फीस जमा कराने की अंतिम डेट- 1 दिसंबर 2022
टियर- 1 परीक्षा (सीबीटी) की डेट- जनवरी 2023
उम्र सीमा
इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ध्यान दें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। बता दें कि एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन फीस
अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है। फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है।
शारीरिक योग्यता
लंबाई
पुरुष- 170 सेमी.
महिला- 157 सेमी.
चेस्ट
पुरुष- 80 सेमी. (फुलाकर- 85 सेमी(
सैलरी
एनसीबी में सिपाही के लिए- पे लेवल-1 (18,000-56,000 रुपये)
अन्य सभी पदों के लिए - पे लेवल- 3 (21,700-69,100 रुपये)
सेलेक्शन
बता दें कि सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। पीईटी CAPF कराएगी।
फिजिकल फिटनस एग्जाम
पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
फाइनल मेरिट
जो पीईटी पीएसटी एग्जाम में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनकर तैयार होगी।