Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

SSC GD score card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 8 मई को एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 भर्ती परीक्षा के स्कोरकार्ड को जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 08, 2023 21:21 IST, Updated : May 08, 2023 21:21 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SSC GD score card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 8 मई को एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 भर्ती परीक्षा के स्कोरकार्ड को जारी कर दिया है। स्कोर कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एसएससी जीडी स्कोर कार्ड 2023 को अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि आयोग की तरफ से  8 अप्रैल को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया था। इस भर्ती परीक्षा को 10 जनवरी से लेकर  13 फरवरी 2023 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में ऑनलाइन आयोजित किया गया था। एसएससी सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी में सिपाही की कुल 50,187 रिक्तियों को भरने के लिए कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें डाउनलोड

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, लॉग इन सेक्शन में जाएं।
  • अपना रिएस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  • विवरण जमा करें और एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

ये भी पढ़ें- एक पेड़ ऐसा भी जो पर्यावरण का है दुश्मन, आखिर क्या है इसकी वजह

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement