Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SSC GD Constable 2022: खुशखबरी! SSC GD कॉन्स्टेबल के पद बढ़े, 45,000 से ज्यादा वैंकेसी

SSC GD Constable 2022: खुशखबरी! SSC GD कॉन्स्टेबल के पद बढ़े, 45,000 से ज्यादा वैंकेसी

SSC ने जीडी कॉन्स्टेबल की रिवाइज्ड वैकेंसी का नोटिस जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग ने रिक्त पदों की संख्या बढ़ाकर 45 हजार से ज्यादा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, वे 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 26, 2022 17:01 IST, Updated : Nov 26, 2022 17:01 IST
SSC
Image Source : SSC WEBSITE स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के पद बढ़ा दिए हैं। SSC ने GD कॉन्स्टेबल के लिए 20 हजार से ज्यादा पदों को बढ़ा दिया है। एसएससी ने कॉन्स्टेबल जीडी 2022 की संशोधित वैकेंसी की लिस्ट जारी कर दी गई है। वे उम्मीदवार जिन्होंने CAPF में कॉन्स्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में SSF, राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एग्जाम 2022 में सिपाही के लिए आवेदन किया है, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर संशोधित वैकेंसी की लिस्ट देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि लास्ट डेट से पहले आयोग ने खाली पदों की संख्या बढ़ा दी हैं। 

महत्वपूर्ण तारीख

SSC GD Constable भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। साथ ही आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर है। 

वैकेंसी डिटेल्स

SSC द्वारा जारी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती की संशोधित वैकेंसी के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के जरिए अब कॉन्स्टेबलों के कुल 45,284 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 40,274 पुरुष उम्मीदवार, 4,835 महिला उम्मीदवार और 175 पद एनसीबी के लिए हैं। लिस्ट के मुताबिक बीएसएफ में 20,765 पद, सीआईएसएफ में 5,914 पद, सीआरपीएफ में 11,169 पद, एसएसबी में 2,167 पद, आईटीबीपी में 1,787 पद, एआर में 3,153 पद और एसएसएफ में 154 पद भरे जाने हैं। बता दें कि इससे पहले, इन रिक्तियों की संख्या 24,369 थी।

योग्यता

परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 नवंबर, 2022 को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी करनी होगी। उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 से 23 के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC GD Constable 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

1- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

2- फिर होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3- अब डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें और जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।
4- इसके बाद पोस्ट चुनें, एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आगे बढ़ें।
5- फिर संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। 
6- अब फॉर्म जमा करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास जरूर रख लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement