Highlights
- SSC ने नोटिफिकेशन किया जारी
- 30 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं
SSC CPO Recruitment 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। SSC ने सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन भर्ती (SSC CPO Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए दिल्ली पुलिस और CAPF में कुल 4,300 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती (SSC Vacancy 2022) के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2022 तक जारी रहेगा। इसके साथ ही परीक्षा नवंबर में कराई जाएगी।
SSC CPO Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल
a. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) पुरुष- 228
b. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) महिला- 112
c. सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)- 3960
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तिथि-10 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तिथि- 30 अगस्त 2022
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी, 2022 तक 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए (यानी 2 जनवरी 1997 से पहले और 1 जनवरी 2002 के बाद नहीं पैदा हुए उम्मीदवार)। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
परीक्षा
पेपर-1 और पेपर-2 के बाद डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम होगा।
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।