स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-2 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एग्जाम सिटी डिटेल देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर पता ssc.gov.in है। जानकारी दे दें कि SSC CGL टीयर-2 का एग्जाम जनवरी 18,19 और 20 जनवरी को आयोजित होने हैं।
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी और 24 जुलाई, 2024 को खत्म हुई। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 18236 पदों को भरा जाएगा।
नोटिस में क्या कहा गया?
एसएससी ने ऑफिशियल नोटिस में कहा कि उम्मीदवार जो सीजीएल टीयर-2 2024 के एग्जाम देने वाले उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर देखने के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने Own Scribe ऑप्शनल चुन रखा है, वे 13 जनवरी तक Scribe में खुद को रजिस्टर करना होगा। इस परीक्षा के लिए आयोग जल्द ही अब एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं, उम्मीद की जा रही है कि SSC CGL एडमिट कार्ड 14 जनवरी को जारी किया जा सकता है। जारी होने के बाद उम्मीदवार लॉगइन क्रेडिंशियल से इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।
SSC CGL Tier 2 Exam 2024 city intimation : कैसे कर पाएंगे डाउनलोड
उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट पर जाना होगा
फिर दिए गए लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और डिटेल भरें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना सिटी इंटीमेशन स्लिप आपके सामने दिख जाएगा।
इसे पहले चेक करें और सब सही होने पर डाउनलोड करें।
अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।