स्टाफ सेलेक्शन कमीशन(SSC) ने हाल ही में कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 Tier 1 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल Tier 1 परीक्षा 2024 की तारीख देख सकते हैं, जिसका लिंक ssc.gov.in है। इसकी आवेदन प्रकिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अगर किसी को अपने आवेदन में कोई सुधार करना हो तो वे करेक्शन विंडो के जरिए अभी सुधार कर सकते है, क्यों करेक्शन विंडो 10 व 11 अगस्त को खुली रहेगी।
कब होगी परीक्षा?
नोटिस के मुताबिक, एसएससी सीजीएल परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। एसएससी सीजीएल 2024 दो लेवल में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि Tier 1 सितंबर में निर्धारित है, जबकि Tier 2 दिसंबर में होगा। एसएससी सीजीएल भर्ती का उद्देश्य विभिन्न विभागों में लगभग 17,727 रिक्तियों को भरना है। इस भर्ती के लिए 24 जून से 27 जुलाई तक आवेदन किया गया था। इस प्रक्रिया में उम्मीदवार का डिटेल डालना, जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल था। आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफ़लाइन शुल्क का भुगतान करना चुन सकते हैं।
क्या कहा गया नोटिस?
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 (Tier- I) 09-सितंबर-2024 से 26-सितंबर-2024 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। 2. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।”
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के साथ-साथ संवैधानिक, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों पर नियुक्त किया जाएगा। आवंटन परीक्षा नोटिस में प्रावधानों के आधार पर होगा और इसमें योग्यता और विशिष्ट पदों के लिए उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं दोनों को ध्यान में रखा जाएगा।