स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन डेट की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में किसी कारणवश अभी तक इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 27 जुलाई तक बढ़ा दी है।
इससे पहले एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 24 जुलाई थी। आयोग ने फीस भुगतान की अंतिम तारीख भी 25 जुलाई से बढ़ाकर 28 जुलाई कर दी है। अभ्यर्थी 10, 11 अगस्त को आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों में कुल 17,727 रिक्तियों को भरना है।
कितनी लगेगी फीस?
बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
क्या कहा गया नोटिस में?
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "परीक्षा की नोटिफिकेशन में प्रासंगिक भाग, जहां अंतिम तारीख को पात्रता का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण तारीख माना गया था, अब नई अंतिम तारीख यानी 27.07.2024 के अनुसार होगी। 'आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो' यानी 10-08-2024 से 11-08-2024 (23:00 बजे) की तारीखें अपरिवर्तित रहेंगी।" आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2024 सितंबर-अक्टूबर 2024 और टियर 2 दिसंबर में आयोजित होने वाली है।
ये भी पढ़ें:
CUET UG 2024: सीयूईटी-यूजी की फाइनल Answer Key जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड; ऐसे करें नंबर्स काउंट
मुजफ्फरनगर के बाद एक और जिले में बंद हुए स्कूल और कॉलेज, 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक रहेगी छुट्टी