Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इस राज्य में ग्रेड 3 और 4 के पदों पर निकली नौकरियों की भरमार, आज शुरू हो रहे आवेदन; देखें भर्ती डिटेल

इस राज्य में ग्रेड 3 और 4 के पदों पर निकली नौकरियों की भरमार, आज शुरू हो रहे आवेदन; देखें भर्ती डिटेल

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, असम में ग्रेड 3 और 4 के पदों पर 12 हजार से ज्यादा भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 10, 2023 11:40 IST, Updated : Nov 10, 2023 11:40 IST
SLRC Assam Grade 3 4 Recruitment 2023
Image Source : FILE PHOTO SLRC Assam Grade 3 4 Recruitment 2023

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। असम की स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट कमीशन (एसएलआरसी) ने ग्रेड 3 और 4 के 12,600 पदों भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें  कि इन पदों के लिए आज 10 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर है। बता दें कि एसएलआरसी असम ग्रेड 3, 4 भर्ती 2023 में कोई आवेदन शुल्क नहीं है। कुल रिक्तियों में से 5,000 ग्रेड 4 के लिए हैं जबकि अन्य 7,600 ग्रेड 3 रिक्तियां हैं।

वैकेंसी डिटेल

ग्रेड 3

कैटेगरी I, ग्रेजुएट डिग्री लेवल: 4,055 पद

कैटेगरी II, एचएसएसएलसी (कक्षा 12) लेवल: 3,127 पद

कैटेगरी III, एचएसएलसी लेवल (कक्षा 10): 418 पद

ग्रेड 4

एचएसएलसी (कक्षा 12) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण: 1060 पद

एचएसएलसी+आईटीआई पास: 1990 पद

कक्षा 8 पास: 1,950 पद

एसएलआरसी ने सूचित किया है कि केवल वे उम्मीदवार जिनके पास कक्षा 12 या उससे नीचे की योग्यता है, वे ग्रेड 4 के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसका मतलब है कि कक्षा 12 या उससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार ग्रेड 3 की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

ग्रेड 3 और 4 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष हो सकती है।

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर/स्टेनोग्राफी/ड्राइविंग आदि के लिए स्किल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा होगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

इंडिया पोस्ट ने पोस्टल असिस्टेंट के पदों पर निकाली है बंपर भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन; मिलेगी 81,100 सैलरी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement