सरकारी नौकरी की रास्ता देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 13 फरवरी से आवेदन शुरू है, जो 4 मार्च तक चलेगी।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान 131 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): 50
असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट): 23
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट): 51
मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट): 03
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एप्लिकेशन सुरक्षा): 03
सर्किल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (सीडीबीए): 01
एप्लिकेसन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
क्या है पात्रता और आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए परीक्षा प्राधिकरण द्वारा पात्रता मानदंड और आयु सीमा जारी कर दी गई है। उम्मीदवार डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
एकेडमिक क्वालिफिकेशन
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (किसी भी विषय) और एमबीए (वित्त)/ पीजीडीबीए /पीजीडीबीएम/एमएमएस (वित्त)/सीए/सीएफए/आईसीडब्ल्यूए होना चाहिए। आपको सलाह दी जाती है कि अन्य पदों की क्वालिफिकेशन के डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक देखें।
SBI SCO Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें:
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं में अब देने होंगे 7 विषयों के एग्जाम, 9वीं से किए जा रहे बड़े बदलाव