Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इंजीनियरिंग की डिग्री वाले युवाओं के लिए एसबीआई में निकली भर्ती, मिलेगी 85 हजार तक सैलरी

इंजीनियरिंग की डिग्री वाले युवाओं के लिए एसबीआई में निकली भर्ती, मिलेगी 85 हजार तक सैलरी

SBI ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिस पर इंजीनिरिंग के डिग्री वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 22, 2024 14:08 IST, Updated : Nov 22, 2024 18:19 IST
SBI recruitment 2024
Image Source : SBI SBI recruitment 2024

सरकारी बैंक एसबीआई में नौकरी करने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। एसबीआई ने असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। यह वैकेंसी सिविल/फायर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल कैटेगरी में निकली है।इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आज यानी 22 नवंबर से शुरू हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन सिर्फ 12 दिसंबर, 2024 तक किए जा सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य संस्था में कुल 169 पदों पर भर्ती करना है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) के 42 पद, असिस्टेंट मैनेजर  (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के 25 पद, असिस्टेंट मैनेजर  (इंजीनियर-फायर) के 101 पद और असिस्टेंट मैनेजर  (इंजीनियर-सिविल) के 1 बैकलॉग रिक्त पद पर भर्ती करना है।

आयु सीमा

  • असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) के लिए 21 से 30 वर्ष
  • असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के  लिए 21 से 30 वर्ष
  • असिस्टेंट मैनेजर  (इंजीनियर-फायर) के लिए 21 से 40 वर्ष

क्वालिफिकेशन

1. असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) के लिए कम से कम 60 फीसदी नबंर्स के साथ संबधित फील्ड में इंजीनियरिंग की डिग्री। साथ ही कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

 
2. असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के लिए कम से कम 60 फीसदी नबंर्स के साथ संबधित फील्ड में इंजीनियरिंग की डिग्री।  साथ ही कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

3. असिस्टेंट मैनेजर  (इंजीनियर-फायर) के लिए उम्मीदवार को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर से बी.ई (फायर) की डिग्री 
या 
बी.ई/बी.टेक (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग)
या
बी.ई/बी.टेक (फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग)
या फायर सेफ्टी में समकक्ष 4 वर्षीय डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

Official notification

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य) सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये (केवल सात सौ पचास) है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। सिर्फ असिस्टेंट मैनेजर  (इंजीनियर-फायर) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सीधे शॉर्टलिस्टिंग और इंटेरेक्शन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

सैलरी

इन पदों पर चुने गए उम्मीदवार को 48480-2000/7-62480-2340-2-67160-2680/7-58920 रुपये सैलरी के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे।

SBI recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं
  • नियमित आधार पर विशेषज्ञ कैडर अधिकारी विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2024-25/18 पर क्लिक करें
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
  • आवेदन पत्र को सेव करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें

ये भी पढ़ें:
JEE Main 2025 में रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम तारीख, इस बार किए गए हैं ये बड़े बदलाव
भारतीय पशुपालन निगम में 2246 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement