Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC की तरफ से हाल ही में UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। हालांकि, इस भर्ती के लिए अभी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक ही अप्लाई कर सकेंगे, जो कि लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के कुल लगभग 709 पद भरे जाएंगे। इनमें
- 693 पोस्ट फॉरेस्ट गार्ड के लिए
- 16 पोस्ट वाइल्डलाइफ गार्ड के लिए
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
कितना मिलेगा वेतन
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे- 1900/-(मैट्रिक्स लेवल-2) के तहत वेतन मिलेगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पीईटी रजसिट्रेशन नंबर समेत और डिटेल्स डालूनी होंगी फिर पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
- आखिरी में आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें: जल्दी करें! आज बंद हो रही BSEB STET 2023 आंसर-की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो, ये रहा डायरेक्ट लिंक