Sarkari Naukri: त्रिपुरा में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) ने जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वी (ए) डिग्री (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) ग्रुप-बी, गजटेड और जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वी (बी) डिप्लोमा (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) ग्रुप-सी, नॉन गजटेड अंडर पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के पदो पर भर्ती निकली है। हालांकि, इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कब से शुरू हो रहे आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 25 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे। जबकि, आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 608 खाली पदों पर योग्य कैंडिडेटस् को भरा जाएगा। इनमें-
- 176 पद जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वीए, सिविल के लिए हैं।
- 12 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वीए, मैकेनिकल के पद के लिए हैं।
- 12 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर, टीईएस ग्रेड-वीए इलेक्ट्रिकल के पद के लिए हैं।
- 176 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर, टीईएस ग्रेड-वी (बी) डिप्लोमा सिविल के पद के लिए हैं।
- जूनियर इंजीनियर, टीईएस ग्रेड-वी (बी) मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल प्रत्येक पद के लिए 12 रिक्तियां हैं।
एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
- ग्रुप-बी गजटेड पद: सामान्य श्रेणी के आवेदकों को ₹350 का शुल्क देना होगा, जबकि एसटी/एससी/बीपीएल कार्ड धारकों/शारीरिक रूप से विकलांग आवेदकों को ₹250 का शुल्क देना होगा।
- ग्रुप-सी नॉन गजटेड पदों के लिए, सामान्य श्रेणी के आवेदकों को ₹200 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा; एसटी/एससी/बीपीएल कार्ड धारक; और शारीरिक रूप से विकलांग आवेदकों को ₹150 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: सबसे छोटी दूरी की फ्लाइट, टेकऑफ करते ही हो जाती है लैंड