Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी की खोज में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि, अभी इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं किया गया है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कब से शुरू हो रहे आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी और 30 अगस्त 2023 को समाप्त हो जाएगी, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल और आयचु सीमा
- इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 277 खाली पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवीरों की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
आवेदन शुल्क
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ईबीसी (क्रीमी लेयर), ओबीसी (क्रीमी लेयर) और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है।
- जबकि ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को केवल 550 रुपये का भुगतान करना होगा।
- वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए आवेदन शुल्क ₹450 है।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
ये भी पढ़ें: जानते हैं भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है