Sarkari Naukri: पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी पीएसएसएसबी की तरफ से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2023 है, उम्मीदवार इस डेट से पहले ही आवेदन कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और स्टेनोटाइपिस्ट के कुल 70 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए 2 पद
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए 1 पद
स्टेनोटाइपिस्ट के लिए 67 पद
कितनी होगी सैलरी
इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवार को पदानुसार सैलरी मिलेगी। जो 21,700 से लेकर 35400 रुपये तक मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/बीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250 का शुल्क देना होगा। वहीं, पूर्व सैनिकों और आश्रितों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
जानिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले उम्मीदावार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर 'एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें।
- फिर आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़ें: दुनिया की ऐसी जगह, जिसे लोग कहते हैं 'नर्क का द्वार'; आखिर क्या है इसकी वजह