Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. Sarkari Naukri: सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका, यहां 20 हजार पदों पर निकली भर्ती; नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

Sarkari Naukri: सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका, यहां 20 हजार पदों पर निकली भर्ती; नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

Sarkari Naukri: ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) की तरफ से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20000 जूनियर शिक्षकके खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है। हालांकि इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 11, 2023 15:51 IST
ओडिशा में निकली 20 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FILE ओडिशा में निकली 20 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती(सांकेतिक फोटो)

Sakari Naukri: सरकारी टीचर की नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) की तरफ से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20000 जूनियर शिक्षक (योजनाबद्ध) के खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है। हालांकि इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

कब से शुरू हैं आवेदन 

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर से कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए अप्लाई  करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है, उम्मीदवार इससे पहले ही आवेदन कर दें।  

आवेदन शुल्क 
OSEPA के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए आवेदकों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना है। आवेदन ऑफलाइन या किसी अन्य मोड में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

श्रेणी और जिलेवार पदों की जानकारी आज 11 सितंबर को उसी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। हालांकि, वेबसाइट अभी नहीं खुल रही है।

सेलेक्शन प्रोसेस 
भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र के बारे में अधिक जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी। 

कैसे कर सकेंगे आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर जूनियर शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का लिंक खोलें।
  • फिर रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • आखिरी में भविष्य में उपयोग के लिए अंतिम पृष्ठ की एक प्रति सहेजें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement