Highlights
- झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली कई पदों पर भर्ती
- 60 हजार से ज्यादा सैलरी
- भर्ती के जरिए कुल 455 रिक्त पद भरे जाएंगे
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का क्रेज युवाओं में अभी भी लगातार बना हुआ है। हर साल लाखों की संख्या में कैंडीडेट्स सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो पूरी लगन के साथ मेहनत करते हैं। इस बार झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट में भर्ती (Jharkhand Industrial Department Recruitment 2022) निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 455 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
JSSC Recruitment 2022: क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
जो कैंडीडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया में पेस्टकीपर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। क्राफ्टमैन पदों के लिए 10वीं पास सर्टिफिकेट के साथ-साथ अन्य कौशल होना भी जरूरी है।
JSSC Recruitment: कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है आवेदन फीस
पेस्टकीपर के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 18 हजार रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक सैलरी मिलेगी। वहीं क्राफ्टमैन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए मिलेंगे। जो कैंडीडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपए देने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के रूप में केवल 50 रुपए देने होंगे।
Govt Jobs: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: Application Forms Apply के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस भरकर अपना फॉर्म पूरा करें।
स्टेप 4: फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेना न भूलें।