Sarkari Naukri: झारखंड में सरकारी नौकरी की खोज में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ से झारखंड एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा(JECCE 2023) के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 10 जुलाई को समाप्त कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 16 जुलाई से 17 जुलाई तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कर सकेंगे। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 583 खाली पदों को योग्य कैंडिडेट्स से भरा जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यूआर (अनारक्षित), ईडब्ल्यूएस, ईबीसी-I और बीसी-II के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं
- फिर वेबसाइट के होमपेज पर जेईसीसीई 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
- फिर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब फॉर्म को जमा करें।
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे मंहगी बियर