छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 12489 स्कूल टीचरों की भर्ती करने का फैसला लिया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 मई, 2023 से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ये विज्ञापन छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया था।
मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
ट्वीट के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग राज्य में 12 हजार 489 टीचरों की भर्ती करेगा। इनमें 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक और 432 व्याख्याताओं के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मई से शुरू होगा और इसकी परीक्षा व्यापमं भर्ती आयोजित कराएगा।
जानकारी दे दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Chhattisgarh Teacher Recruitment: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
फिर ऑनलाइन आवेदन के होम पेज पर उपलब्ध शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉगइन करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
गौरतलब है कि परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।