Bihar Police Recruitment 2020: बिहार पुलिस में नौकरी करने के लिए आज आखिरी मौका है। बिहार पुलिस ने फॉरेस्टर के 236 पदों पर वैकेंसी निकाली है। गुरुवार को इन पदों के आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इच्छुक अभ्यर्थी बिहार पुलिस की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां करें।
बिहार पुलिस की वेबसाइट के अनुसार इन पदों पर साइंस से 12वीं पास उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं। इसके लिए 236 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं। बता दें कि यहां पर वेतनमान 29200 रुपए से लेकर 92300 रुपए तय किया गया है। फीस की बात करें तो सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 450 रुपये और एससी, एसटी वर्ग को 112 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
फॉरेस्टर के पदों पर आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- पद का नाम: फॉरेस्टर
- पदों की संख्या: 236
- वेतनमान: 29200 –92300/- रुपये दिए जाने का प्रावधान है.
- शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त बोर्ड से साइंस में 12वीं पास
- आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 27 जुलाई 2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2020
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2020