Sarkari Naukri: मेडिकल लाइन में नौकरी की खोज में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की तरफ से मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवदेन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2023 है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के जरिए मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक के कुल 247 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थी 27 से 29 अगस्त तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। भर्ती के लिए परीक्षा 17 सितंबर को संभावित है। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं पीएचसी के लिए आवदेन शुल्क की छूट है।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले OM वर्ग के उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष, PHC के लिए 42 वर्ष, SC/ST के लिए 43 वर्ष।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
- कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- उम्मीदवार इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- इसके बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
- आखिरी में फॉर्म को सबमिट कर एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, India Post में 30 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती; इतनी मिलेगी सैलरी