Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. नए साल में है नौकरियों की भरमार, यहां जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी

नए साल में है नौकरियों की भरमार, यहां जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी

Sarkari Naukri 2023: नया साल सभी की जिंदगी में दस्तक दे चुका है। नया साल सभी के लिए कुछ न कुछ खुशियां जरूर लाता है। ऐसे में भला युवाओं को कैसे निराश कर सकता है। नए साल में नौकरियां की यहां पढ़ें डिटेल।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 01, 2023 11:49 IST, Updated : Jan 01, 2023 11:49 IST
नए साल में सरकारी नौकरियों की भरमार
Image Source : FREEPIK.COM नए साल में सरकारी नौकरियों की भरमार

नए साल को आगाज हो चुका है। ये नया साल सराकरी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशियों की सौगात लाया है। साल के शुरूआत में ही कई पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सबसे बड़ी भर्ती के साथ केंद्रीय विद्यालय आगे है। केंद्रीय विद्यालय ने टीचिंग और नॉन टीचिंग वैकेंसी 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 2 जनवरी है। इसके बाद सीआरपीएफ, ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती, रेलवे अप्रेंटिस और एमपी पटवारी के विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी है। नीचें इन वैकेंसी की डिटेल दी जा रही है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

MPPEB Recruitment 2023- 6755 पटवारी की भर्ती

मध्य प्रदेश में पटवारी के 6755 खाली पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 को शुरू होगी। एमपी पटवारी भर्ती का विज्ञापन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया है। एमपीपीईबी पटवारी भर्ती 2023के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है।

KVS Recruitment 2023- KVS में निकलीं 13000 से ज्यादा वैकेंसी 

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर  13404 वैकेंसी निकाली है। केंद्रीय विद्यालयों में PRT, TGT, PGT और नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी है। केवीएस टीचिंग-नॉन टीचिंग भर्ती 2023के लिए आवेदन की अंतिम तिथि जनवरी 2023 है।

Railway Jobs 2023- रेलवे में जॉब करने का मौका

इंडियन रेलवे के दक्षिण-पूर्व जोन में अप्रेंटिस की वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2022 से शुरू हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2023 है। रेलवे में अप्रेंटिस जॉब के लिए 1785 वैकेंसी निकली है।

Odisha Police Bharti 2023- 12वीं पास के लिए कांस्टेबल जॉब

ओडिशा पुलिस में 12वीं पास के लिए कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी निकली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2022 को शुरू हो गई है। आवेदन 21 जनवरी तक कर सकते हैं। ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहच कुल 4790 वैकेंसी है।

Govt Jobs 2023- 12वीं पास के लिए 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती

बीएमसी ने फायरमैन के 910 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास से आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती ग्रेटर मुंबई नगर निगम में निकली है। फायरमैन भर्ती 2023के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू से होगा। वॉक इन इंटरव्यू 4 फरवरी को होगा।

CRPF Bharti 2023- सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल, ASI की बंपर वैकेंसी

सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर बंपर वैकेंसी है। सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल और एएसआई पदों पर कुल 1400 से ज्यादा वैकेंसी है। इसमें हेड कांस्टेबल के 1315 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के 143 पद शामिल हैं। सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जनवरी है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement