RRB Recruitment: रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड( RRB) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और जेई(JE-Junior Engineer) पदों के लिए एडिशनल पैनल जारी किया है। कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी RRB की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पैनल लिस्ट को देख सकते हैं।
आरबी चंडीगढ़(RRB Chandigarh), आरआरबी सिलीगुड़ी(RRB siliguri), आरआरबी गुवाहाटी(RRB Guwahati) और आरआरबी बेंगलुरु(RRB Bengaluru) ने पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए एडिशनल पैनल जारी किया है। कैंडिडेट्स लिस्ट को देखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या इन आसान से स्टेप्स को फॉलो सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक फॉर आरआरबी चंडीगढ़
डायरेक्ट लिंक फॉर आरआरबी सिलीगुड़ी
डायरेक्ट लिंक फॉर आरआरबी गुवाहाटी
डायरेक्ट लिंक फॉर आरआरबी बेंगलुरू
इन आसान से स्टेप्स से करिए चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद additional panel for paramedical, technician & JE के लिंक पर क्लिक करें ।
- फिर आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी जहा कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर चेर कर सकते हैं।
- आखिरी में कैंडिडेट्स उसे डाउनलोड कर लें।
ये भी पढें- कभी सोचा है आपने स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? जानें इसकी वजह