साल 2023 के आखिर तक रेलवे ने 35 हजार से ज्यादा भर्ती करने का प्लान बनाया है। इसके लिए रेलवे एक मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से 35 हजार से अधिक लोगों को नौकरी दिया जाएगा। इंडियन रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) अमिताभ शर्मा ने बताया कि इंडियन रेलवे सभी 35,281 पदों को लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ये नियुक्तियां केंद्रीकृत रोजगार नोटिस (CEN) 2019 पर आधारित होंगी। शर्मा ने आगे बताया कि इंडियन रेलवे सभी लेवल से अलग-अलग रिजल्ट प्राप्त करने के लिए काम में जुटी हुई है, जिससे अधिक लोगों को नौकरी मिल सके।
एक ही कैंडिडेट कई पदों के लिए हो जाते हैं योग्य
उन्होंने आगे बताया कि परिणाम एक साथ आने या जारी होने से कई होनहार कैंडिडेट रोजगार के उचित लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं। इसके अलावा कई बार रिजल्ट के एक साथ पब्लिश होने के कारण एक ही कैंडिडेट कई पदों के लिए योग्य हो जाते हैं। शर्मा ने आगे कहा, "कोरोना महामारी के बावजूद, रेलवे भर्ती परीक्षा आयोजित और रिजल्ट घोषित करने और कम समय में शामिल होने की तैयारी में जुटा हुआ है।" उन्होंने आगे कहा कि इंडियन रेलवे सभी 35,281 पदों के लिए मार्च 2023 के आखिर तक मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव को कम्प्लीट करेगा।
सुपरवाइजरी कैडर के लिए नए प्रावधान
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुपरवाइजरी कैडर के लिए नए प्रावधानों का ऐलान किया, जिससे कैडरों को ग्रुप A अधिकारियों के समकक्ष ज्यादा पे ग्रेड तक पहुंचने का मौका मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "4 साल में लेवल 8 से लेवल 9 तक नॉन फंग्शनल ग्रेड में 50 फीसदी कर्मचारियों को पदोन्नति देने का प्रोविजन किया गया है।" इससे सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी ट्रैफिक केमिकल और एसएंडटी, मेटलर्जिकल, स्टोर और कॉमर्शियल डिपार्टमेंट के 80,000 सुपरवाइजरों को लाभ मिलने की संभावना है।