रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आज जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे बोर्ड जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 7934 पदों पर भर्ती करेगा। प्रक्रिया आज रात 11.59 बजे खत्म कर दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए प्रक्रिया 30 जुलाई को शुरू हुई थी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस दिन से आवेदन में कर सकेंगे सुधार
रजिस्ट्रेशन बंद होने के रेलवे बोर्ड आवेदन में गलती सुधारने का मौका देगा, जिसके तहत करेक्शन विंडो 30 अगस्त से 8 सितंबर तक खुली रहेगी। याद रहे कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन फीस
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को कुछ फीस देनी होगी, आइए जानते हैं इसका ब्यौरा। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी, हालांकि परीक्षा के बाद 400 रुपये आपके बैंक अकाउंट में वापस कर दिए जाएंगे। वहीं, एससी,एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ईबीसी और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देना होगा, जो परीक्षा के बाद पूरा वापस कर दिया जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्र सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए।
क्वालिफिकेशन
जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हो, उनके पास पदों से संबंधित बीई.बीटेक या फिर डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:
रीवा के प्राइवेट स्कूल का तुगलकी फरमान, माथे पर तिलक न लगाकर आएं छात्र; धर्मेंद्र प्रधान से की गई शिकायत