Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. RRB ने जारी किया युवाओं के लिए जरूरी नोटिस, नहीं जाना तो हो सकती है उम्मीदवारी रद्द

RRB ने जारी किया युवाओं के लिए जरूरी नोटिस, नहीं जाना तो हो सकती है उम्मीदवारी रद्द

RRB ने एक नोटिस जारी कर युवाओं का सख्त चेतावनी जारी की है। जो बोर्ड के जुड़े किसी भी एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये नोटिस देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 26, 2024 16:53 IST
RRB ने जारी किया नोटिस- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO RRB ने जारी किया नोटिस

हाल ही में अभी रेलवे भर्ती बोर्ड ने एलपी एग्जाम आयोजित कर रही है। इसके बाद बोर्ड ने अब इससे जुड़ी एक जरूरी नोटिस भी जारी की है। ये नोटिस "RRB द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी" के बारे में जारी की गई है। बोर्ड ने पाया है कि कुछ लोग भर्ती से जुड़े कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने उन सभी लोगों के लिए चेतावनी जारी की है।

परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा

नोटिस के अनुसार, कोई भी व्यक्ति- चाहे वह उम्मीदवार हो या हितधारक- किसी भी रूप में परीक्षा सामग्री का खुलासा, पब्लिशिंग, दोबारा प्रोडक्शन, ट्रांसमिटिंग, स्टोरिंग या फैसिलेटिंग और स्टोरेज की सुविधा देते हुए पाया गया या परीक्षा सामग्री के अनधिकृत कब्जे में पाया गया, तो उसे गंभीर कदाचार का दोषी माना जाएगा और उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

क्या कहा गया नोटिस में?

बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस में लिखा, 'रेलवे भर्ती बोर्ड ने बार-बार उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों के ध्यान में लाया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में किसी भी जानकारी का खुलासा, प्रकाशन, दोबारा प्रिंट, ट्रांसमीटिंग, स्टोरिंग या फैसिलेटिंग और स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता पाया जाता है, चाहे वह पूरी तरह से हो या आंशिक रूप से या किसी भी माध्यम से यानी मौखिक या लिखित, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल या परीक्षा केंद्र में दिए गए कच्चे कागजात को ले जाना या परीक्षण सामग्री के अनधिकृत कब्जे में पाया जाना गंभीर कदाचार माना जाएगा और परीक्षा से वंचित/अयोग्य घोषित किया जाएगा।'

संलिप्त लोगों पर हो सकती है कार्रवाई

नोटिस में आगे कहा गया है कि आरआरबी ने कुछ लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर उपरोक्त गतिविधियों में लिप्त पाया है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि आवश्यक हो तो इन मामलों की सूचना पुलिस को दी जा सकती है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उन्हें रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरा नोटिस पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

ICAI CA जनवरी 2025 की परीक्षा तारीख बदली, जानें अब होगा एग्जाम

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement