
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18,799 असिस्टेंट लोको पायलट यानी ALP की भर्ती के लिए CBT II का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक अब ये परीक्षा 2 और 6 मई को आयोजित होगी। जानकारी दे दें कि 19 मार्च को आयोजित होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट यानी एएलपी भर्ती की सीबीटी-2 परीक्षा की पहली और दूसरी पाली को टेक्निकल दिक्कत के कारण रद्द कर दिया था।
आरआरबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया, ‘कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) का दूसरा चरण, जो 19 मार्च और 20 मार्च 2025 के लिए निर्धारित किया गया था, अब 2 मई और 6 मई 2025 को आयोजित करने के लिए रीशेड्यूल किया गया है।’ आगे कहा कि इस परीक्षा डेट में बदलाव से बाकी के उम्मीदवार प्रभावित नहीं होंगे।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
जानकारी दे दें कि सीबीटी-2 परीक्षा 2 पाली में आयोजित की जाएगी, पहली पाली में सुबह 7.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 12.30 बजे परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, परीक्षा के 10 दिन पहले एग्जाम सिटी इंटीमेंशन स्लिप जारी होगी, और परीक्षा के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती के लिए सभी जोन को लेकर कुल 18799 एएलपी पदों को भरा जाएगा, इससे पहले बोर्ड ने 5696 पदों के लिए भर्ती निकाली थी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवार को पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा, फिर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के आधार पर चयन होगा।
मार्किंग स्कीम?
ध्यान रहे कि सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। हालांकि एप्टीट्यूट टेस्ट में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:
IIT दिल्ली ने छात्रों की भलाई के लिए किया ये काम, सुसाइड मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला