Highlights
- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने मांगे आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करके करें आवेदन
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी
जयपुर: जो कैंडीडेट्स टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बड़ा मौका है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी और रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडीडेट्स के पास 10 मई तक का समय है।
किन पदों पर होगी भर्ती
रिक्त पदों की कुल संख्या 9760 है। अंग्रेजी सेक्शन में 1668, हिंदी में 1298, गणित में 1613, संस्कृत में 1800, विज्ञान में 1565, सोशल साइंस में 1640, पंजाबी में 70 और उर्दू में 106 पद रिक्त हैं।
जो कैंडीडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए। 18 से 40 साल तक की आयुसीमा के लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडीडेट्स को सबसे पहले 500 नंबर की एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें पेपर 1, 200 नंबर का होगा और पेपर 2, 300 नंबर का होगा। प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे होगी और प्रत्येक प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय 100 प्रश्न होंगे।
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 350 रुपए है। राजस्थान के ओबीसी और बीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 250 रुपए है और एससी, एसटी, पीएच वर्ग के लिए आवेदन फीस 150 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।