पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज यानी 19 अप्रैल, 2023 को यूपीएससी सीएमएस परीक्षा (UPSC CMS 2023 Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा (Combined Medical Services Exam 2023) में भाग लेना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया से संगठन में 1261 मेडिकल अफसरों के पदों को भरा जाना है। ध्यान दें कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई है। इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क आदि अन्या जानकारी के लिए यहां पढ़ें...
इस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की प्रारंभिक तारीख: 19 अप्रैल, 2023
आवेदन की अंतिम तारीख: 9 मई, 2023
करेक्शन विंडो खुलने की तारीख: 10 मई से 16 मई, 2023
परीक्षा की तारीख: 16 जुलाई, 2023
वैकेंसी डिटेल
सेंट्रल हेल्थ सर्विस के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर सब-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड: 584 पद
रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी: 300 पद
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर: 1 पद
दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II: 376 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अंतिम एमबीबीएस परीक्षा के लिखित और व्यावहारिक भागों में पास होने चाहिए। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 1 अगस्त, 2023 को 32 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करेंगे उन सभी को आवेदन शुल्क के रूप में ₹200/- देने पड़ेंगे। बता दें कि महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क भुगतान नहीं करना है। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा।
ये भी पढ़ें-
क्या आपको पता है हिमालय के ऊपर से विमान क्यों नहीं उड़ाए जाते हैं? अगर नहीं! तो पढ़ें यहां
लोकल भाषा में छात्रों को परीक्षा देने का हो विकल्प, UGC चेयरमैन ने सभी यूनिवर्सिटिज को लिखी चिट्ठी