सरकारी नौकरी करनी हो तो ये खबर आपके काम की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज, 27 सितंबर को प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे समय सीमा से पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत प्रोबेशनरी अधिकारियों के लिए कुल 2000 रिक्तियों को भरा जाना है। बता दें कि प्रीलिम्स एग्जाम अस्थायी रूप से नवंबर में आयोजित हो सकती है। वहीं, आवेदक अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी समकक्ष योग्यता पूरी करनी होगी।
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले 1 अप्रैल, 2023 को उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
Direct link to apply for SBI vacancies 2023
आवेदन शुल्क: सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये होगा और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयनप्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और साइकोमेट्रिक एवाल्यूशन/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
SBI recruitment 2023 notification
SBI PO vacancies 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
फिर पीओ 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में 2 दिनों के लिए बंद किए गए स्कूल, सरकार ने लिया फैसला
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड में निकली कई पदों पर भर्ती, सैलरी मिलेगी 1 लाख से ज्यादा