सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तैयारी तो ये रहा आपके लिए मौका। RBI ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरबीआई ने ग्रेड बी ऑफिसर पद पर वैकेंसी निकली है जिनके लिए आवेदन कुछ ही दिनों में शुरू होंगे। जो उम्मीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हो, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रिजर्व बैंक के ग्रेड बी ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन 9 मई 2023 से शुरू होंगे। वहीं, उम्मीदवार 9 जून तक इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि आरबीआई के इन पद पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। वे कैंडिडेट्स जो ग्रेड बी पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, पहले योग्यता संबंधी डिटेल जरूर देखें।
आवेदन शुल्क
बता दें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जानकारी दे दें कि इन पद पर सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा पास करना होगा।
RBI Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर Opportunities नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
फिर Vacancies नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद RBI ग्रेड बी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 नाम के नोटिस सेलेक्ट कर पढ़ें।
इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें।
अब अपने सभी जरूरी डिटेल डालें।
फिर एप्लीकेशन फीस जमा कर दें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकालकर रख लें।
ये भी पढ़ें-
इस परिवार के लिए काल बनकर आया UP बोर्ड का रिजल्ट, सदमा बर्दाश्त न कर सका समीर गौतम
UP Board Result 2023: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए 55 वर्षीय बीजेपी के पूर्व विधायक, जानिए अब क्या है ख्वाहिश