सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड स्टाफ रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने कांस्टेबल, जेल वार्डन और फायरमैन के 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
TNUSRB recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए 3359 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 2576 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 783 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।
TNUSRB recruitment 2023 आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
TNUSRB recruitment 2023 आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹250 का भुगतान करना होगा।
TNUSRB Constable Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
पहले TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर TNUSRB Constable Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार ने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजीं नई किताबें, टीचर ने कबाड़ी को बेच दीं