सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 2 सितंबर 2023 से शुरू हुए हैं। वहीं, आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2023 तक है। ध्यान दें कि डिफेंस सर्विसेज स्टाफ भर्ती 2023 की एग्जाम डेट जल्द ही वेबसाइट पर जारी होगी।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहत कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के जरिए स्टेनोग्राफर, एलडीसी, सिविलियन मोटर ड्राइवर, फायरमैन, रसोईया, टेक्निकल अटेंडेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन शुल्क
इस DSSC भर्ती उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, यानी की इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ध्यान दें कि इस भर्ती में आयु की गणना 23 सितंबर 2023 को आधार मानकर होगी। वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद किया जाएगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
DSSC Recruitment 2023: ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.dssc.gov.in पर जाना होगा।
फिर इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने पर्सनल डिटेल्स भरें और यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
अंत में फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल