मध्य प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड यानी MPESB ने ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती में आवेदन करने की तारीख कल खत्म हो रही ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि इस भर्ती के लिए कुल 881 पदों पर भर्ती की जानी है।
जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए 26 नवंबर को आवेदन शुरू हुए थे, जो कल यानी 10 दिसंबर को खत्म हो रहे हैं।
वैकेंसी डिटेल
- नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स- 55 पद
- फॉर्मासिस्ट ग्रेड 2- 103 पद
- लैब टेक्निशियन, टेक्निशियन, असिस्टेंट, लैबोरेट्री टेक्निशियन- 323 पद
- डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर/रेडियोग्राफिक टेक्निशियन- 76 पद
- OT टेक्निशियन- 144 पद
- ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट- 5 पद
- ऑप्टोमेट्रिस्ट- 11 पद
- डेंटल हाइजिनिस्ट, डेंटल डेक्निशियन, डेंटल मैकेनिक- 11 पदट
- प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्निशियन- 03 पद
- स्पीच थेरेपिस्ट- 04 पद
- रेडियोथेरेपी टेक्निशियन- 03 पद
- एनेस्थिशिया टेक्निशियन- 07 पद
- ईसीजी टेक्निशियन- 01 पद
- सीएसएसडी टेक्निशियन- 06 पद
- लैब अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड-2, डायलिसिस अटेंडेंट- 129 पद
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, एसटी, एसटी, ओबीसी, EWS और PwD के उम्मीदवारों को 250 रुपये देनी होगी।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। याद रहे कि उम्र की सीमा 1 जनवरी 2024 के आधार पर गिनी जाएगी। वहीं, अधिकतम उम्र सीमा में रिजर्व कैटेगरी वालों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में 12वीं पास का सर्टिफिकेट व मार्कशीट होना चाहिए। साथ ही एमपी रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में आवेदन कर रहे उम्मीदवार जान लें कि इन पदों पर चुने जाने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 15500 से 91300 रुपये तक सैलरी मिलेगी।