Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इस राज्य में निकली सफाई कर्मचारी के पदों पर नौकरियों की भरमार, 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे आवेदन

इस राज्य में निकली सफाई कर्मचारी के पदों पर नौकरियों की भरमार, 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पदों बंपर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 12, 2023 18:07 IST, Updated : Oct 12, 2023 18:07 IST
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023
Image Source : FILE Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में 24797 पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती निकाली गई है। बता दें कि 11,772 पद बढ़ाए गए हैं, पहले ये 13184 पद थे। स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान, जयपुर ने इस बाबत संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन में के मुताबिक, सफाई कर्मचारी के कुल पदों का निकायवार संशोधित वर्गीकरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

बता दें कि एप्लीकेशन विंडो 16 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक खुली रहेगी। जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकेंगे। बता दें कि पहले निकली 13184 पदों पर भर्ती में 8,39,822 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वैकेंसी बढ़ने के बाद डॉक्यूमेंट चेक करने का शेड्यूल भी आगे बढ़ सकता है। पहले यह 1 नवंबर से शुरू होनी थी। वहीं, 2 दिसंबर तक उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी होने थे। वहीं, 25 नवंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होनी है। 

ये सर्टिफिकेट हैं जरूरी 

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार किसी भी नगर निगम, केंद्र या राज्य का कोई भी विभाग या इनसे जुड़ी कोई भी इंस्टीट्यूशन,सेमी गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन, केंद्र या राज्य से जुड़े किसी संस्थान में कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे हैं तो वहां का सर्टिफिकेट मान्य किया जाएगा। इसके अलावा प्राइवेट इंस्टीट्यूट, कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, घर, दुकान, मॉल व अन्य जगहें जहां भी सफाइकर्मियों की जरूरत होती है, वहां के सर्टिफिकेट भी मान्य हैं।

इस भर्ती के लिए घर के मालिक अपने यहां सफाई करने वाले को व्यक्ति को एक्सपीरिएंस सर्टीफिकेट जारी कर सकते हैं। भर्ती में मकान मालिक को पेपर पर सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार दिया गया है। बस घर के मुखिया को व्यक्ति के 1 साल से काम करने की डिटेल डेट सहित पेपर पर लिखकर देनी होगी। साथ ही मुखिया को अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर भी देना होगा।

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूतनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं, आरक्षित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक, अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। 

योग्यता 

इन पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए

चयन 

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार को इंटरव्यू और प्रैक्टिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

Rajasthan Safai Karmchari Vacancy 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर अपना यूजरआईडी पासवर्ड बनाएं।
फिर लॉग इन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें। 
इसके बाद SAFAI KARAMCHARI BHARTI 2023 (LSG) के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने सभी डिटेल्स भरकर आवेदन करें और अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
फिर फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें। 
अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।

ये भी पढ़ें:

BSEB Intermediate Exam 2024: बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बढ़ा दी रजिस्ट्रेशन डेट, यहां देखें नई तारीख
अब ग्रेजुएशन के छात्रों को करनी पड़ेगी इंटर्नशिप, UGC ने ड्राफ्ट की नई गाइडलाइन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement