RSPCB Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) की तरफ से विधि अधिकारी - II (LO-II), कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (JSO) और कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता (JEE) के पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। आधिकारिक नोटिफकेशन के मुताबाकि इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 18 अक्टूबर 2023 से शुरू किया जाएगा। जबकि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 17 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि लास्ट डेट है। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
- यह भर्ती अभियान 114 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। जिसमें-
- 59 रिक्तियां जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी (JSO) के लिए हैं
- 53 रिक्तियां जूनियर पर्यावरण इंजीनियर (JEE) पदों के लिए हैं
- 2 रिक्तियां विधि अधिकारी - II के लिए हैं(LO-II)
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
राजस्थान आरएसपीसीबी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले किसी वर्ग के किसी उम्मीदवार कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में सेलेक्शन होने पर उम्मीदवार को पदानुसार पे मेट्रिक्स लेवल-12, पे मेट्रिक्स लेवल-10 के तहत वेतन मिलेगा।
राजस्थान आरएसपीसीबी भर्ती 2023 शैक्षिक योग्यता
- लॉ ऑफिसर-II: उम्मीदवारों को भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कानून स्नातक होना चाहिए या प्रवीणता डिग्री के एक साल के पाठ्यक्रम के साथ इसके समकक्ष होना चाहिए।
- कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी(JSO): उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी एम.एससी./एम.एस. होना चाहिए। बी.एससी./बी.एस. के बाद रसायन विज्ञान/मृदा विज्ञान/पर्यावरण विज्ञान/माइक्रोबायोलॉजी की किसी भी शाखा में। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से विज्ञान के किसी भी विषय में या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यता।
- कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता(JEE): उम्मीदवारों के पास एम.टेक./एम.ई. होना चाहिए। बी.टेक./बी.ई. के बाद पर्यावरण इंजीनियरिंग में डिग्री। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से जैव प्रौद्योगिकी/रसायन/सिविल/खनन/पर्यावरण/वस्त्र इंजीनियरिंग में डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यता या प्रथम श्रेणी बी.टेक./बी.ई. भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की उपरोक्त किसी भी शाखा में डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यता।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और सैलरी डिटेल