Sarkari Naukri: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 30अगस्त 2023 को बंद कर दिया जाएगा। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर चल रहा है। इस भर्ती के लिए जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।
इस भर्ती अभियान के जरिे कुल 277 खाली पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हुई थी। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhcraj.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद अब, रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं।
- इसके बाद स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए लिंक खोलें।
- फिर अधिसूचना और निर्देश जांचें और फिर अपना आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।
- आखिरी में अपने आवेदन पत्र को डाउनोलड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन शुल्क
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी क्रीमी लेयर, ईबीसी क्रीमी लेयर और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क है।
- जबिक राजस्थान के ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर, ईबीसी एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये है।
- वहीं, राजस्थान के एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये है।