सरकारी नौकरी की चाह है तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान हाईकोर्ट ने कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने सिस्टम असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू हो रहे हैं, जो 3 फरवरी तक चलेंगे।
वैकेंसी डिटेल
इन पदों पर भर्ती के लिए हाईकोर्ट ने 230 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इच्छुक हो वे आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग के कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। वहीं, पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), राजस्थान के EWS उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे। जबकि, एससी/एसटी और दिव्यांगजनों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये देने पड़ेंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Rajasthan High Court Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
पिर होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में निकली 2400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, आवेदन में नहीं लगेगी कोई फीस