Highlights
- भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का मौका
- रिक्त पदों की संख्या 876
- आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई को बंद हो जाएगी
Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास करने वाले छात्र इस नौकरी के लिए पात्र हैं। दरअसल इंडियन रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या 876 है। जो भी उम्मीदवार आईटीआई की परीक्षा पास कर चुके हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई को बंद हो जाएगी।
कुल कितने पद हैं रिक्त- 876
फ्रेशर के लिए कुल 276 पद हैं। इसमें कारपेंटर के लिए 37 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 32 पद, फिटर के लिए 65 पद, मशीनिस्ट के लिए 34 पद, पेंटर के लिए 33 पद, वेल्डर के लिए 75 पद हैं। इसके अलावा पूर्व आईटीआई के लिए 600 पद हैं। इसमें कारपेंटर के लिए 50 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 156 पद, फिटर के लिए 143 पद, मशीनिस्ट के लिए 29 पद, पेंटर के लिए 50 पद, वेल्डर के लिए 170 पद और पासा के लिए 2 पद हैं।
क्या है उम्र सीमा
आईसीएफ भर्ती के लिए उम्रसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 26 जुलाई 2022 से होगी।
क्या है शैक्षिक योग्यता
10वीं पास और आईटीआई पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकार के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
कैसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।
- ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- आवेदन फीस का भुगतान करें।
- एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।