Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. Railway Recruitment 2022: रेलवे में 1600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, एक अगस्त है आवेदन की आखिरी तारीख, जानें प्रक्रिया

Railway Recruitment 2022: रेलवे में 1600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, एक अगस्त है आवेदन की आखिरी तारीख, जानें प्रक्रिया

Railway Recruitment 2022: जो कैंडीडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनका 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए।

Written By: Rituraj Tripathi
Published on: July 30, 2022 14:03 IST
Railway Recruitment 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX Railway Recruitment 2022

Highlights

  • रिक्त पदों की कुल संख्या 1659 है
  • एक अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं
  • 2 जुलाई 2022 से चल रही है आवेदन की प्रक्रिया

Railway Recruitment 2022: रेलवे में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया जारी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एक अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट करना होगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से चल रही है। रिक्त पदों की कुल संख्या 1659 है। 

RRC Railway Apprentice Recruitment 2022: क्या होनी चाहिए योग्यता 

जो कैंडीडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनका 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 24 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

RRC Recruitment 2022: क्या है आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए देना होगा। एससी व एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट मिली हुई है।

Apprentice Recruitment 2022: कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। ये मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार होगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Apprentice Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं।
  • Click here for Online Form के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भरें और सबमिट करें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement