सरकारी नौकरी करने का है मन तो ये खबर आपके काम की है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पीएसपीसीएल ने असिस्टेंट लाइनमैन के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आज 26 दिसंबर, 2023 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। ध्यान दें कि इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2024 तक है।
क्वालिफिकेशन
जिन उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की है और उनके पास लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के पास हायर एजुकेशन यानी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा है, उन पर तभी विचार किया जाएगा जब उनके पास न्यूनतम योग्यता यानी लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट हो।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन प्रोसेस में दो भागों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट शामिल है- भाग I और भाग II। सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर होगा। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। वहीं, परीक्षा 3 घंटे (180 मिनट) की होगी।
एप्लीकेशन फीस
शेड्यूल कास्ट और विकलांग श्रेणी के लोगों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹944+ बैंक शुल्क है और एससी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹590+ बैंक शुल्क का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें:
UPSC ने स्पेशलिस्ट के कई पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
BHU में ग्रुप ए व ग्रुप बी के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 1.31 लाख तक सैलरी