Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. PSCSCCE 2025: पंजाब पीसीएस भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? पढ़ लें यहां डिटेल

PSCSCCE 2025: पंजाब पीसीएस भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? पढ़ लें यहां डिटेल

पंजाब पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है। आइए इस खबर के माध्यम से इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 04, 2025 11:00 IST, Updated : Jan 04, 2025 11:00 IST
पंजाब पीसीएस भर्ती (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : FILE पंजाब पीसीएस भर्ती (प्रतीकात्मक फोटो)

PSCSCCE 2025: अगर आप पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।  पंजाब लोक सेवा आयोग यानी PPSC की तरफ से राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को  ppsc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। जानकारी दे दें कि इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

कितने और किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 322 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- 

  • पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा): 46 पद
  • पुलिस उपाधीक्षक: 17 पद
  • तहसीलदार: 27 पद
  • आबकारी एवं कराधान अधिकारी (ईटीओ): 121 पद
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी: 13 पद
  • ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी: 49 पद
  • सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां: 21 पद
  • श्रम-सह-सुलह अधिकारी: 3 पद
  • रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी: 12 पद
  • उपाधीक्षक जेल ग्रेड-2/जिला परिवीक्षा अधिकारी: 13 पद

क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी? 

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, बशर्ते कि उम्मीदवार को योग्यता डिग्री के लिए अध्ययन करते समय प्रारंभिक परीक्षा देने की अनुमति हो। हालांकि, मुख्य प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को डिग्री कोर्स पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

आयु सीमा: परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन? 

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार खुद को पहले रजिस्टर करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन के लिए आगे बढ़ें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें और शुल्क का भुगतान कर उसे सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट ले लें। 

आवेदन शुल्क?

पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और भूतपूर्व सैनिक (एलडीईएसएम) के वंशजों के लिए आवेदन शुल्क केवल 500 रुपये है। सभी राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पंजाब राज्य के पिछड़े वर्गों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 750 रुपये का भुगतान करना होगा और अन्य श्रेणियों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें- इस देश में नहीं है एक भी एयरपोर्ट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement