PNB Recruitment 2020: देश के प्रमुख सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए यह खबर खास है। पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स / मैजेनजर के 500 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर है। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख पहले 29 सितंबर 2020 थी। इसे बढ़ाकर 6 अक्टूबर किया गया है।
ऐसे में उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अब आखिरी मौका बचा है। उम्मीदवार pnbindia.in पर पीएनबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2020 में संभावित है।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
PNB Job notification 2020 के लिए यहां क्लिक करें।
जानिए किन पदों पर निकली हैं वैकेंसियां
- मैनेजर (रिस्क) - 160 पद
- मैनेजर (क्रेडिट) - 200 पद
- मैनेजर (ट्रेजरी) - 30 पद
- मैनेजर (लॉ) - 25 पद
- मैनेजर (आर्किटेक्ट) - 2 पद
- मैनेजर (सिविल) - 8 पद
- मैनेजर (इकोनॉमिक) - 10 पद
- मैनेजर (एचआर) - 10 पद
- सीनियर मैनेजर (रिस्क) - 40 पद
- सीनियर मैनेजर (क्रेडिट) - 50 पद
- कुल पदों की संख्या - 535
योग्यता
पीएनबी द्वारा विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। जिनके लिए योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आप आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर पा सकते हैं।
क्या हो उम्र सीमा
मैनेजर्स के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 35 साल निर्धारित की गई है। वहीं, सीनियर मैनेजर्स के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 37 साल है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 06 अक्टूबर 2020 है। वहीं आवेदन में किसी तरह का सुधार करने की अंतिम तारीख 06 अक्टूबर 2020 है। ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख 06 अक्टूबर 2020 है। वहीं आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2020 है।
फीस
एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। अन्य सभी को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।