पटना हाईकोर्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) की सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट patna highcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं है। इस भर्ती के जरिए हाईकोर्ट 51 रिक्तियों भरेगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त है।
आयु सीमा
1 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष का उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकता है। प्रत्येक वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
क्वालिफिकेशन
आवेदक के पास 1 जनवरी 2023 तक ये योग्यताएं होनी चाहिए:
इंटरमीडिएट (12वीं पास)।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी शॉर्टहैंड और अंग्रेजी टाइपिंग का प्रमाण पत्र।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट।
अंग्रेजी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम गति 40 शब्द प्रति मिनट।
इसके अलावा, इन योग्यताओं वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी:
जिन्होंने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि के लिए सेवा की हो,
जिन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।
सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन प्रोसेस में दो चरण होंगे: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।
ये भी पढ़ें:
आर्मी स्कूल में निकली टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी पदों पर बंपर वैकेंसी, देखें डिटेल
इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली 3 हजार से ज्यादा भर्ती, ऐसे करें आवेदन