सरकारी नौकरी करने की लालसा है तो ये मौका हाथ से जाने न दें। ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) आज, 22 दिसंबर को कंबाइंड टेक्नीकल सर्विस रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (सीटीएसआरई)- 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जनवरी को खत्म होगी और आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है।
जानकारी दे दें कि इससे पहले, आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू होने वाली थी। उम्मीदवार 22 दिसंबर से 27 जनवरी तक अपने आवेदन एडिट कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान 430 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
जूनियर माइनिंग ऑफिसर: 196
जूनियर एमवीआई: 48
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 3
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 24
ट्रेसर: 10
लैबोरेटरी असिस्टेंट: 15
लैबोरेटरी अटेंडेंट: 13
जूनियर इंजीनियर: 121
सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन प्रोसेस के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, पहली होगी प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य लिखित परीक्षा।
OSSC CTS Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
APSC ने जारी किया सीडीओ एग्जाम डेट, यहां देखें कब होगी परीक्षा?