सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तैयारी तो ये रही शानदार मौका। ऑर्डनेंस फैक्ट्री, इटारसी ने टेन्योर बेस्ड सीपीडब्ल्यू (केमिकल प्रोसेस वर्कर) के 100 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे बताए गए तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तारीख 5 मई है। इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट munitionsindia.co.in पर उपलब्ध है, आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जरूर देखें।
Ordnance Factory Recruitment के लिए वैकेंसी डिटेल
जानकारी दे दें कि ये भर्ती अभियान कार्यकाल आधारित सीपीडब्ल्यू की 100 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 40 रिक्तियां यूआर श्रेणी के लिए हैं, 15 रिक्तियां ओबीसी (एनसीएल) के लिए हैं, 15 रिक्तियां एससी वर्ग के लिए हैं, 20 रिक्तियां ST के लिए हैं, 10 रिक्तियां EWS श्रेणी के लिए हैं, और 10 रिक्तियां Ex-Service Man के लिए हैं।
Ordnance Factory Recruitment के लिए आयु सीमा
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 अप्रैल, 2023 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Ordnance Factory Recruitment: ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद सभी जरूरी डाक्यमेंट्स के साथ आवेदन जमा कर दें और एक अतिरिक्त फोटो स्व-सत्यापित (फोटोग्राफ के पीछे) नीचे लिखे पते पर भेज दें। पता है:
The General Manager,
Ordnance Factory, Itarsi,District: Narmdapuram,
Madhya Pradesh, Pin -461 122.
ये भी पढ़ें-
ये हैं दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति, पांच बार कर चुके हैं पीएचडी; बोलते हैं 18 भाषा
BARC recruitment 2023: BARC में निकली 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन