Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में निकली बंपर भर्ती, 3 हजार से ज्यादा रिक्त पद, जानें डिटेल्स

ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में निकली बंपर भर्ती, 3 हजार से ज्यादा रिक्त पद, जानें डिटेल्स

रिक्त 3614 पदों में 209 पद नॉर्दन सेक्टर में, 305 पद मुंबई सेक्टर में, 1434 वेस्टर्न सेक्टर में, 744 ईस्टर्न सेक्टर में, 694 साउथर्न सेक्टर में और 228 सेंट्रल सेक्टर में हैं। 

Edited by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : April 27, 2022 23:57 IST
ONGC Recruitment 2022
Image Source : REPRESENTATIVE PIC/ANI ONGC Recruitment 2022

Highlights

  • ओएनजीसी में निकली बंपर भर्ती
  • अप्रेंटिस के 3614 रिक्त पद
  • 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन

ONGC Recruitment 2022: ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिडेट में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां अप्रेंटिस के 3614 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो गई है और आवेदन के लिए कैंडीडेट्स के पास 15 मई तक का समय है। 

आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in पर विजिट करना होगा। हार्ड कॉपी के जरिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उनकी लिस्ट 23 मई 2022 को जारी होगी। चयनित उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए सूचित किया जाएगा। 

कहां हैं रिक्त पद

रिक्त 3614 पदों में 209 पद नॉर्दन सेक्टर में, 305 पद मुंबई सेक्टर में, 1434 वेस्टर्न सेक्टर में, 744 ईस्टर्न सेक्टर में, 694 साउथर्न सेक्टर में और 228 सेंट्रल सेक्टर में हैं। आवेदकों की उम्र 18 से 24 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी। 

ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9 हजार रुपए प्रति माह, ट्रेड अप्रेंटिस को 7700 और 8050 रुपए प्रति माह और डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। उम्मीदवारों का चयन क्वालीफाइंग एग्जाम में पाए गए अंकों और मेरिट के आधार पर होगा। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement