Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. एनआईटी पटना में ग्रेजुएट व 12वीं पास के लिए नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 34 हजार से ज्यादा सैलरी

एनआईटी पटना में ग्रेजुएट व 12वीं पास के लिए नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 34 हजार से ज्यादा सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। एनआईटी पटना ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 09, 2023 11:05 IST, Updated : Nov 09, 2023 11:05 IST
NIT Patna Recruitment
Image Source : FILE PHOTO NIT Patna Recruitment

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनआईटी ने सुप्रीटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) ,  ऑफिस अटेंडेंट के 47 पदों पर वैकेंसी निकाली है। बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। वहीं, उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2023 है। 

बता दें कि उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्स की कॉपियों के साथ आवेदन का प्रिंट आउट 7 दिसंबर 2023 जमा करना होगा। उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से इस पते पर भेजना होगा- रजिस्ट्रार, एनआईटी, पटना, अशोक राजपथ, पटना 800005.

वैकेंसी डिटेल

सुप्रीटेंडेंट- 05 पद

टेक्निकल असिस्टेंट - 11 पद
टेक्निशियन - 18 पद
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) - 06 पद
ऑफिस अटेंडेंट - 07 पद

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या फिर कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।

जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को 12वीं पास व 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग आनी चाहिए।

ऑफिस अटेंडेंट के लिए योग्यता की बात करें उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

सुप्रीटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

वहीं, टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए।

सैलरी

सुप्रीटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट पद पर सैलरी लेवल-6 के मुताबिक ग्रेड पे - 4200 के तहत 9,300-34,800 दी जाएगी। वहीं,  टेक्निशियन , जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर लेवल-3 के मुताबिक ग्रेड पे - 2000 के तहत 5200-20200 सैलरी दी जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए जनरल/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।

ये भी पढ़ें:

रेलवे में करनी है नौकरी तो ये रहा सुनहरा मौका, नहीं देनी होगी परीक्षा
SIDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद पर तुरंत मिल सकती है नौकरी! नहीं देनी होगी परीक्षा

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement