Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. आयोग ने मानी उम्मीदवारों की बात, पोस्टपोन की MPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा, जानें कब आएगी नई डेट

आयोग ने मानी उम्मीदवारों की बात, पोस्टपोन की MPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा, जानें कब आएगी नई डेट

MPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा रद्द कर दी गई है। आयोग ने छात्रों की मांग मान ली है। उम्मीदवारों ने बीते दिन जोरदार प्रदर्शन किया था।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 22, 2024 14:10 IST
MPSC- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO MPSC

उम्मीदवारों की बात महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने मान ली है और 25 अगस्त को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। परीक्षा रद्द करने की घोषणा आयोग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की। सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए आयोग ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की जानकारी बाद में दी जाएगी।

क्या कहा गया?

एमपीएससी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज हुई आयोग की बैठक में 25 अगस्त 2024 को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।"

तीसरी बार तारीख में फेरबदल

आयोग ने तीसरी बार एमपीएससी परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, जिसे बाद में 25 अगस्त के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। अब, परीक्षा अथॉरिटी ने फिर से परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा स्थगित करने का निर्णय मंगलवार, 20 अगस्त को पुणे के नवी पेठ में अहिल्या लाइब्रेरी के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों की मांग के बाद लिया गया है।

उम्मीदवारों ने किया था विरोध

पुणे में MPSC के उम्मीदवार मंगलवार रात से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, और 25 अगस्त को होने वाली आगामी MPSC परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग के पीछे कारण यह है कि MPSC CSE की परीक्षा तिथि IBPS क्लर्क परीक्षा से टकरा रही है, जिससे दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है। इसके अलावा, वे कृषि विभाग से 258 पदों को MPSC परीक्षा में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement