मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा या कहें मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हुई थी। आयोग ने एमपीपीएससी राज्य सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट भी जारी किया है। दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in. पर मौजूद हैं। दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवार अपने-अपने रिजल्ट देख सकते हैं। दोनों रिजल्ट बुधवार देर शाम जारी किया गया है।
इंटरव्यू के लिए पद से तीन गुना पास
मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कुल 110 पदों के लिए आयोजित हुई थी। इस प्रारंभिक परीक्षा में करीब 3000 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से अब इंटरव्यू के लिए पदों की संख्या से 3 गुना अधिक उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है।
कब होगा इंटरव्यू?
मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 परीक्षा के कुल 110 पदों के लिए 87 फीसदी फार्मूले में 102 पद हैं, जिसके लिए 306 उम्मीदवार पास घोषित किए गए हैं। वहीं, 13 प्रतिशत प्रोविजनल रिजल्ट कैटेगरी में कुल 8 पद हैं, जिसके लिए 33 उम्मीदवार को पास हुए हैं। इंटरव्यू के लिए कुल 339 उम्मीदवारों को पास किया गया है और इसका आयोजन अगस्त 2025 में किया जाना है।

प्रीलिम्स एग्जाम में पद से 20 गुना उम्मीदवार पास
वहीं, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिए कुल 158 पद हैं। मेंस एग्जाम के लिए 87 फीसदी कैटेगरी में 3866 उम्मीदवार और 13 फीसदी कैटेगरी में 828 उम्मीदवार पास हुए हैं। कुल 4694 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए पास घोषित किया गया है। एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2025 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में पद से 20 गुना उम्मीदवार पास हुए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
इस दिन खत्म हो रहे नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
इस राज्य में जल्द निकलेंगी 50 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान