Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. अगर बनना है सरकारी टीचर, तो जल्द करें अप्लाई; कल खत्म हो रही आवेदन प्रक्रिया

अगर बनना है सरकारी टीचर, तो जल्द करें अप्लाई; कल खत्म हो रही आवेदन प्रक्रिया

MPESB HSTST 2023: मध्य प्रदेश में हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट 2023(HSTST) के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 1 जून को बंद कर दिया जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 31, 2023 16:30 IST, Updated : May 31, 2023 16:31 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

MP Teacher Recruitment: मध्य प्रदेश में सरकारी टीचर बनने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। मध्य प्रदेश में हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट 2023(HSTST) के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 1 जून को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाया है, वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जो कैंडिडेट्स MPESB HSTST शिक्षक वर्ग I भर्ती में रुचि रखते हैं, वे सभी 01 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ऑफिशियल अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। 

इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन 

वैकेंसी डिटेल 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 8720 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें हिंदी- 509, अंग्रेज़ी- 1763, संस्कृत- 508, उर्दू- 42, गणित- 1362, जीवविज्ञान-755, भौतिक विज्ञान-777, रसायन विज्ञान-781, इतिहास- 304, राजनीति विज्ञान- 284, भूगोल- 149, अर्थशास्त्र- 287, समाज शास्त्र-88, व्यापार-514, कृषि-569, गृह विज्ञान-28 शामिल हैं। 

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले General / Other State के कैंडिडेट्स को 560 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, SC / ST / OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को 310 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश,नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: किस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा संसद भवन?

देश में पहली बार ChatGpt से हुई नकल, SIT ने किया बड़ा खुलासा

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement